मुख्य समाचार
मुरैना। बागचीनी थाना प्रभारी के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज व्यापारी से बदतमीजी से पेश आए थे दरोगा बाबू।
मुरैना के बागचीनी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ मुरैना न्यायालय ने मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला एक कपड़ा व्यवसायी आशीष मित्तल द्वारा लगाए गए इस्तगासे पर दर्ज किया गया है।मामला 5 जून 2022 का है, जब एसआई देवेन्द्र सिंह कुशवाह कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वे स्टाफ के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान कपड़ा व्यवसायी आशीष मित्तल पत्नी रश्मि मित्तल के साथ बाइक से दाऊजी मंदिर मुरैना जा रहे थे। जैसे ही वे कोतवाली के सामने एमएस रोड पर से निकले, चेकिंग कर रहे देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली।जब आशीष मित्तल ने इसका कारण पूछा तो वे बोले कि पहले 500 रुपए का चालान बनवाओ। आशीष मित्तल इस बात पर अड़ गए कि उनकी गलती क्या है, इस पर एसआई ने उनसे बुरा-भला कहा तथा गालियां तक दीं। अपनी पत्नी के सामने हुई बेइज्जती से आशीष मित्तल को बहुत लज्जित होना पड़ा तथा यह बात उन्हें बेहद नागवार गुजरी।उन्होंने उस समय रसीद कटाने में ही भलाई समझी। इसके बाद वे वहां से बाइक व पत्नी सहित चले गए लेकिन उसके बाद उन्होंने मुरैना न्यायालय में SI देवेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ निजी इस्तगासा लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली।इस इस्तगासे पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश भरतदीप चौरसिया की कोर्ट ने एसआई देवेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।यह लिखा इस्तगासे में आशीष मित्तल नेआशीष मित्तल ने अपने इस्तगासे में लिखा कि उनकी कोई गलती नहीं थी। उनके पास गाड़ी के पूरे कागजात थे। जब उन्होंने एसआई से कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं तथा व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं तो उन्होंने उनके पद को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे, साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस बनाकर जेल भेजने तक की धमकी दे डाली।सीसीटीवी फुटेज नहीं दे सके देवेन्द्र सिंह कुशवाहइस मामले में जब आशीष मित्तल के वकील नरेन्द्र सिंह तोमर व सौरभ मिश्रा ने न्याायलय में इस्तगासा पेश करने के साथ घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज, रोजनामचा, एसआई देवेन्द्र सिंह कुशवाह का ड्यूटी चार्ट कोतवाली थाने से तलब किया, तो वे उसे उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर न्यायालय ने SI देवेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
