मुख्य समाचार
थाना सरायछौला पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में एक वर्ष से फरार 5000/- रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे फरारी इनामी आरोपीगणों की धरपकड हेतु अभियान में दिनांक 10/09/21 को फरियादी लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम पिपरई धुआंराम का पुरा थाना सरायछौला की रिपोर्ट पर से आरोपी गणों के विरूद्ध अप.क्र.236/21 307,294,506,341, 34 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था। यह कि उक्त फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारी सरायछौला के नेतृत्व में टीम गठित की गई उक्त टीम व्दारा लगातार कार्यवाही कर आरोपीगणो के संभावित स्थानो पर दबिस दी जा रही थी। इसी तारतम्य में दिनांक 26/4/23 को मुखबिर की सूचना पर से फरार आरोपी को ग्राम तिलौधा के बाहर रोड किनारे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी का न्यायालय मुरैना से पी. आर. लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। यहकि प्रकरण के उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 5000/- का इनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायछौला उनि जयपाल सिंह गुर्जर एवं उनकी टीम उनि सौरभ पुरी, आर. जितेन्द्र, आर. दिनेश जाट, आर. दिलसाद, आर. रामराज सिह की सराहनीय भूमिका रही।
