मुख्य समाचार
ब्रम्हाकुमारी गांधीनगर आश्रम के द्वारा गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
पोरसा,,,,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधी नगर पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र के माध्यम से,,,, ग्राम लुखरियाई में सत्संग का आयोजन किया जिसमें नगर पालिका पोरसा स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर बीके रेखा बहन ने कहा कि हम सबको अपना गांव साफ सुथरा रखना होगा इसकी शुरुआत हमें स्वयं से और अपने घर से करनी चाहिये अपने मन को साफ रखें जितने भी हमने व्यर्थ की संकल्प अपने मन में रखें हुऐ है उसका त्याग करना बेहद जरूरी है और वह तब ही संभव है जब हम परमात्मा को रोज याद करेंगे उसका मनन चिंतन करेंगे मन मन ही मन हम परमात्मा को याद करेंगे भगवान ने हमें बहुत सारी शक्तियां दी हुई है परखने की शक्ति निर्णय करने की शक्ति सहयोग करने की शक्ति समाने की शक्ति सभी शक्तियों से हम अपने घर को अपने मन को अपने गांव को स्वच्छ बनाने में सफल होंगे इन शक्तियों से हमें मदद मिल सकती है हमारे अंदर परखने की शक्ति आ जाए तो हम ये यह समझ पाए कि हमें अपने आसपास सफाई क्यों रखनी चाहिए सफाई रखने से जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सफाई रखने से बहुत सी बीमारियों से हम दूर रह सकते हैं मन की भी एक बीमारी होती है मन में हमने बहुत सारी भ्रांतियां पाल रखी है नकारात्मक सोच को हमने जगह दे रखी है उन सभी को त्याग करें और अपने मन को साफ सुथरा रखें जब हमारा मन हमारा तन हमारा घर साफ हो जाएगा तो हम अपने आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई रखने में कामयाब अवश्य ही हो पाएंगे और रोज एक घंटा ईश्वर के ध्यान में अवश्य लगाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुलोचना राठौर गोपाल राठौर गीता शर्मा रेखा सेंगर पुष्पा शर्मा सुमन आरती सचिन अग्रवाल श्याम मुरारी बाबा रामरतन दीनदयाल गुरु नारायण गुप्ता
