मुख्य समाचार
देश और प्रदेश के कद्दावर नेताओं का ग्रह जिला होते हुये भी विकास से बंचित मुरैना जिम्मेदार कौन ? पर्यटन हब के लिये जिले में अपार सम्भावना – राजेश राठौर
मुरैना मध्यप्रदेश का राजनैतिक दृष्टि से काफी ताकतवर जिला है मुरैना जिले से हिंदुस्तान की राजनीति में वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के सत्ता दल के मुखिया मध्यप्रदेश सरकार के 2 मंत्री और वर्तमान सरकार के दो विधायक सहित तमाम नगर पालिका निकाय और जिला पंचायत जनपद पंचायत सत्ता दल की होने के बावजूद मुरैना विकास के मार्ग में बिल्कुल पिछड़ा हुआ है यह बात मुरैना पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री राजेश राठौर कह रहे थे उन्होंने आगे कहा कि मुरैना में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद प्रदेश और देश में राजनीति करने वाले राजनेताओं का ध्यान कभी इस ओर नहीं गया मुरैना को यदि शिक्षा के क्षेत्र में देखा जाए तो शासकीय स्कूलों की जो स्थिति है वो काफी दयनीय है और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे देखें तो ग्रामीण क्षेत्र के जो शासकीय अस्पताल हैं जहां पर प्राथमिक उपचार के लिए लोग जाते हैं सुविधाओं के अभाव में केवल मरीज रेफर केंद्र बनकर रह गए हैं, मध्यप्रदेश के मुखिया घोषणा वीर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री जी अपने 16 वर्ष के कार्यकाल में कई बार मुरैना आए और घोषणाओं पर घोषणा करके चले गए केवल यदि मुरैना की बात की जाए तो हज़ार से अधिक घोषणाएं अभी पेंडिंग पड़ी हुई है मध्यप्रदेश के मुखिया की कथनी और करनी मे बहुत फर्क है आगे आने वाला समय मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित हाथों में देने वाला समय है इसलिए मुरैना जिले की जनता से मैं आग्रह पूर्ण निवेदन करना चाहूंगा कि झूठ फरेब और घोषणाओं के नाम पर प्रलोभन देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से इस पूरे मध्यप्रदेश को और अपने मुरैना जिले को आजाद कराने का समय है आने वाले समय में आपके द्वारा किया हुआ मतदान आपके द्वारा दिया हुआ वोट इस बात का फैसला करेगा कि मध्यप्रदेश का मुरैना जिला हमेशा की तरह पिछड़ा रहेगा विकास से वंचित रहेगा या यहाँ विकास की अपार संभावनाओं को जन्म देगा आज मैं यह कहना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के भविष्य को भारतीय जनता पार्टी के हाथों में पिछले 16 वर्ष से दे रखा है लेकिन मध्यप्रदेश आज देखा जाए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में पिछड़ा है शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है कानून व्यवस्था आप सब देख रहे हैं कि खस्ताहाल है और विकास के नाम पर सड़कों में गलियों में गड्ढे बने हुए हैं महंगाई की बात करें तो पूरे भारतवर्ष में मध्यप्रदेश में महंगाई सबसे ऊपर है महिला अत्याचार की बात करें तो नंबर वन मध्यप्रदेश है किसानों की आत्महत्या की बात हो चाहे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं की बात हो आज मध्यप्रदेश सब मे पीछे रह गया है क्योंकि मध्यप्रदेश के मुखिया सिर्फ और सिर्फ वादे प्रलोभन जैसी चीजों से प्रदेश को चलाना चाहते हैं साथियों आने वाले समय में मैं मध्य प्रदेश की जनता और मुरैना जिले के एक एक व्यक्ति से आग्रह करता हूं कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में बदलाव होना चाहिए मुरैना जिले में बदलाव होना चाहिए जो लोग अपने आपको मुरैना का हितैषी बताकर आप को गुमराह करने आते हैं उन लोगों को आप को भरी सभा में पूछना होगा कि इतने समय से आप कहां थे सत्ता आपके हाथ में थी बावजूद इसके आपने मुरैना के लिए क्या किया मुरैना को क्या दिया मुरैना की जनता के विकास के लिए क्या किया यह सवाल आपको उनसे पूछने होंगे और मैं अंत में अपील करना चाहता हूं कि मुरैना के विकास के लिए मुरैना में पर्यटन की अपार संभावनाओं को जन्म देने के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया को बदलने के लिए कांग्रेस पार्टी के सिंबल को सपोर्ट करना है मध्यप्रदेश को मजबूत हाथों में देने के लिए माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आने वाले समय में पूरे मध्यप्रदेश की जनता को बदलाव के लिये संघर्ष करना होगा कांग्रेस का साथ देना होगा

- में