ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

इस दिन सामने आएगा ‘दहाड़’ का ट्रेलर

सोनाक्षी सिन्हा ‘डबल एक्सएल’ के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट रही हैं। इस बार वह सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दहाड़ते हुए नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा सीरीज ‘दहाड़’ से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।

इस सीरीज में वह सलमान खान की तरह अपनी दबंगई दिखाएंगी। सोनाक्षी सिन्हा की आगामी सीरीज का हाल ही में पोस्टर के बाद टीजर रिलीज किया गया, जिसमें एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहने हुए दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘दहाड़’ का टीजर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

27 लड़कियों की खोज में निकली सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की पहली सीरीज दहाड़ का पहला टीजर रिलीज किया गया, जोकि काफी धमाकेदार है। इस टीजर की शुरुआत होती है, मिसिंग लड़कियों की छानबीन कर रहे पुलिस केस के साथ होती है। इस टीजर में ये बताया गया कि ऐसी 27 मिसिंग लड़कियां, जिनके लिए ना कोई शिकायत दर्ज है और न ही कोई इसका गवाह है।

इन सभी क्राइम के खिलाफ एक महिला पुलिस ऑफिसर खड़ी है, जो उनकी मिसिंग लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही है। इस छोटे से 52 सेकंड के टीजर को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’27 विक्टिम, 1 पुलिस अधिकारी, अब शुरू होगी छानबीन’।

इस दिन सामने आएगा ‘दहाड़’ का ट्रेलर

सोनाक्षी सिन्हा प्राइम वीडियो के साथ अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। अपनी पहली सीरीज में वह स्क्रीन पर पहली बार महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का एक्सेल एंटरटेनमेंट और रीमा कागती और जोया अख्तर का प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है।

रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय फिल्म के निर्देशन की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इस फिल्म में डार्लिंग एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

इस सीरीज का ट्रेलर 3 मई को रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की लास्ट फिल्म ‘डबल एक्सएल कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन उनकी और हुमा कुरैशी की परफॉर्मेंस को फिल्म में काफी सराहा गया।

 

Related Articles

Back to top button