मुख्य समाचार
रफ्तार का कहर सड़क हादसे में तीन की मौत।
केरल के वायनाड में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के कलपेट्टा के पास पुझामुडी में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगे एक निचले इलाके में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई और कम से कम दो को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान कन्नूर निवासी जेसना मैरी जोसेफ और कसारगोड के एडोन बेस्टी और स्नेहा जोसेफ के रूप में की है
