मुख्य समाचार
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर युवक की अस्पताल में मौत।
मुरैना के जौरा क्षेत्र के सिकरौदा क्षेत्र में एक युवक को उस समय टक्कर मार दी थी जब वह किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया तथा बीते दिन उसकी ग्वालियर स्थित ट्रामा सेन्टर में मौत हो गई। बता दें, कि कृष्णा पुत्र छोटेलाल शाक्य, निवासी आपागंज, कारीगर मौहल्ला, माधौगंज ग्वालियर 19 मार्च 2023 को किसी काम से जौरा गया था। वह बाइक पर सवार था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर रैफर कर दिया। वहां एक माह बाद 22 अप्रेल 2023 को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। वाहन चालक का नहीं चल सका पता घायल युवक की मौत के बावजूद पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन व उसके चालक को खोजने में पूरी तरह असमर्थ रही है।
