मुख्य समाचार
किशोरी से रेप के बाद हत्या से फैला तनाव, रेफ और कॉम्बैट फोर्स तैनात।
जिले के कालियागंज में किशोरी से रैप के बाद उसकी हत्या के बाद से तनाव कम नहीं हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया तो मामला और भी गर्म हो गया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दुकान में आग लगा दिया। यह भी पढ़ें | इंदौर : हत्या के मामले में फरार दुर्लभ कश्यप गैंग का तीन हजार का इनामी गिरफ्तार हालात को बिगड़ते देख रेफ और कॉम्बैट फोर्स के टुकड़ी को इलाके में तैनात कर दिया गया है। दूसरी तरफ, ग्रामीणों ने कलियागंज थाने के सामने भी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग में धरना दिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कालियागंज में एक तालाब के किनारे से एक नाबालिग का अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर कल पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। किशोरी के परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर रह-रह इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।
