मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट।
मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा भक्तों के साथ मारपीट की गई है। मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर भी श्रद्धालुओं के साथ फजीहत और दुर्व्यवहार होता है। वहीं भक्तों के साथ झूमाझटकी होने के बाद पुलिस को भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा। काफी गहमा-गहमी के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।
