मुख्य समाचार
मुरैना जिले में कानून व पुलिस का भय खत्म युवक को मारी गोली मौत।
मुरैना के बागचीनी क्षेत्र के गलेथा पंचायत के रंछोरपुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपटी में मारी गई। युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया, थोड़ा मुंहबाद हुआ और फिर गोली मार दी। गोली मारने के पीछे मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताई जाती है। इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। मौके पर बागचीनी थाना पुलिस पहुंची और उसने युवक की लाश को जिला अस्पताल मुरैना भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवारी देर शाम की है। बता दें, कि गलेथा पंचायत के रंछोरपुरा निवासी सीटू उर्फ विजय सिंह सिकरवार और उसके पड़ोस में रहने वाले अरविंद ने उसको पहले फोन करके घर से बाहर बुलाया और उसके बाद झगड़ा किया। झगड़े के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि अरविंद ने सीटू को कनपटी पर कट्टा रखकर फायर कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी अरविंद सिकरवार मौके से भाग गया।
