मुख्य समाचार
जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किए पट्टे वितरण।
जौरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगरौली बर्रेंड बेदपुरा होराबरा मैं आज मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय पट्टे वितरण माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमिहीनों के लिए चलाई जा रही भू आवास योजना के तहत आज जौरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगरौली के मजरा बेधपुरा भी सभी राजस्व विभाग के अधिकारी एसडीएम अरविन्द माहौर सहित तहसीलदार आर आई पटवारी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सभी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सिंगरौली के 90 हितग्राहियों को पट्टे वितरण किए बितरण साथ ही ग्राम बर्रेंड के 69 पात्र हितग्राहियों को आवासी पट्टे वितरण किए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार सभी पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय योजना के तहत किए पट्टे वितरण पट्टे वितरण किए बरसात के समय बाढ़ आने से सभी ग्राम पानी में डूब गए थे उसी समय माननीय मुख्यमंत्री जी ने घोषणा कर दी थी देकर पक्के मकान बनाए जाएं आज उसी योजना के तहत पट्टे वितरित किए विधायक जी के साथ उपस्थित रहेभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सियाराम सिकरवार जी बृजेश बंसल जी रामहेत धाकड़ जी वीरेंद्र बसेड़िया जी मयंक त्यागी जी धर्म सिंह सिकरवार जी भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी की उपस्थिति मैं
