मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में करंट लगने से देवर-भाभी की मौत
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से देवर-भाभी को करंट लगने से उनकी मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से परिवार में मातम तो इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिले के सरई थाना के निवास पुलिस चौकी के अंतर्गत रहने वाले राहुल पांडे और नीतू पांडे की खेत के चारों तरफ लगे तार में करंट उतरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जाजया लेकर दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है। वहीं घर में मातम पसरा हुआ है।
