मुख्य समाचार
नगरपालिका सीएमओ की पिटाई मकान तोड़ने पहुंचे थे आक्रोशित लोगों ने किया था हमला।
भिंड जिले के लहार कस्बे में स्थाई अतिक्रमण हटाने की आड़ में लहार नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित ने एक मकान तोड़ने पहुंचे। मकान को तोड़ते समय घर की महिलाएं फंस गई, वे बाहर नहीं निकल पाई, तभी जेसीबी से मकान गिराना शुरू कर दिया। घर के अंदर महिलाओं की चीख पुकार सुन क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश छा गया। इसके बाद लोगों ने नगर पालिका सीएमओ समेत कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। ये घटना सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत व बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, लहार थाना प्रभारी वरूण तिवारी दलबल के साथ मौके पर मौजूद है दरअसल मामला यह है कि लहार में वार्ड क्रमांक दस मेन रोड पर मोहन झा का पचास साल पुराना पुस्तैनी मकान है। इस मकान में मोहन झा का परिवार रहता है और इसी में बैल्डिंग का काम करते आ रहे है। वो अपने परिवार का भरण पोषण करते है। करीब दो महीने पहले मकान तोड़ने का नोटिस नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित ने थमाया। इस के विरोध में मकान मालिक ने न्यायालय की शरण ली और स्टेट लेकर आ गए। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच नगर पालिका सीएमओ पुरोहित व अतिक्रमण शाखा प्रभारी समेत अन्य नपा कर्मचारी जेसीबी लेकर मकान तोड़ने के लिए पहुंच गए। इस समय मोहन झा की बहुएं और पत्नी घर के अंदर काम काज निपटा रही थी। अचानक मकान में जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया। नगर पालिका द्वारा जबरन मकान तोड़ने की घटना की सूचना पर पहुंचे लहार के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, बीजेपी प्रदेश कार्य परिषद समिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू । नगर पालिका द्वारा जबरन मकान तोड़ने की घटना की सूचना पर पहुंचे लहार के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, बीजेपी प्रदेश कार्य परिषद समिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू । बिना सूचना दिए तोड़ने लगे मकान इस पर घर की महिला शांतिदेवी ने मकान खाली करने की बात कही। इधर जेसीबी से मकान को गिराए जाना शुरू कर दिया। ऐसे में घर की महिलाएं और बच्चे अंदर फंस गए। ये घटना को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप उठा। स्थानीय लोगाें ने नगर पालिका सीएमओ से बातचीत करनी चाही तो वे नहीं रूके। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका सीएमओ पर डंडों से हमला कर दिया। इसी समय अतिक्रमण शाखा प्रभारी जाेकि जेसीबी पर चढ़कर मकान को गिरवा रहे थे। उन पर भी हमला बोल दिया। नगर पालिका सीएमओ को पिटता देख अतिक्रमण शाखा प्रभारी जेसीबी से कूंद कर भाग खड़े हुए। इस समय लहार तहसीलदार अमित दुबे भी मौके पर मौजूद थे। लहार थाना प्रभारी ने संभाली स्थिति इस घटना में सबसे ज्यादा नगर पालिका सीएमओ की मनमानी साफ तौर पर दिख रही है कारण यह है कि अतिक्रमण हटाने से पहले लहार नगर पालिका सीएमओ ने पुलिस को भी सूचना देना उचित नहीं समझा। बिना पुलिस को सूचना दिए लहार नगर पालिका सीएमओ पुरोहित अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इधर मकान मालिक द्वारा न्यायालय का स्टेट होने की बात कहते रहे। घर में महिलाएं फंसी हुई थी उन्हें भी नहीं निकलने दिया। ये सब देख लोगों में आक्रोश छा गया। जब मौके पर नगर पालिका सीएमओ की पिटाई होने लगी। नगर पालिका के कर्मचारियों पर हमला हुआ और वे भाग खड़े हुए तब जाकर लहार थाना प्रभारी तिवारी को सूचना दी गई। इसके बाद लहार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया।
