मुख्य समाचार
दुनिया का सबसे बड़ा महादान है रक्तदान परशुराम सेना ने भगवान परशुराम और आदि शंकराचार्य के प्राकट्य उत्सव पर लगाया रक्तदान शिविर।
ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना के तत्वावधान में भगवान परशुराम और आदि शंकराचार्य के प्राकट््य उत्सव के अवसर पर रेडक्रॉस भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों ने उत्साह के साथ रक्त दान किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया एवं संगठन के संरक्षक डॉ. केशव पाण्डेय ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना का शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री डंडोतिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवा समाज हित में प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे पुनीत कार्य के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। परशुराम सेना और ब्राह्मण महासभा ने रक्तदान कर दूसरों को जिंदगी देने का पुण्य काम किया है। इसका कोई मोल नहीं है यह परम दान है। क्योंकि दुनिया में सबसे बड़ा महादान है रक्तदान। संरक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवा सेवा के कार्य कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर रहे हैं। युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की जान बचाई जा सके। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आदर्श हैं और उनके प्राकट््य उत्सव पर परशुराम सेना ने संकल्प लिया है कि प्रति वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र मुदगल ने तथा आभार व्यक्त भूपेंद्र बालौठिया ने किया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नवल किशोर शुक्ला एवं अनिल शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इन्होंने किया रक्तदान शिविर में भूपेंद्र बालोठिया, भगवती प्रसाद शुक्ला, हरीश भार्गव, सतेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, आकाश शर्मा, मनोज शर्मा, जीतू भारद्वाज, बालेंद्र शर्मा, विपिन मिश्रा, निकेत पाठक एवं शुभम शर्मा सहित संगठन के अनेक सदस्यों व अन्य लोगों ने भी रक्तदान कर योगदान दिया।
