मुख्य समाचार
मुरैना। निलंबित यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर को खरगौन लाईन में अटैच किया।
मुरैना। निलंबित यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ उनको खरगौन अटैच कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है। बता दें, कि यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनकी टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई थी तथा एक खाली डिस्पोजल का गिलास रखा था। दो पानी की बोतलें रखी थीं वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद उनको यातायात थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया था तथा रक्षित केन्द्र मुरैना में अटैच कर दिया गया था। बाद में बीते दिन उनको मुरैना से खरगौन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं
