मुख्य समाचार
अमित बंसल कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव बने ।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल की अनुशंसा पर व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलनाथ टीम राजेंद्र अग्रवाल के आशीर्वाद से और कांग्रेस के युवा पार्षद आयुष विष्णु अग्रवाल के सहयोग से अभय तिवारी द्वारा अमित बंसल को आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया अमित बंसल ने अपने मनोनयन पर सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है अमित बंसल के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रदेश सचिव के पद मनोनीत होने पर सभी इष्ट मित्रों मित्रों ने बधाई दी है बधाई देने वालों में। आयुष अग्रवाल सुमित गर्ग रमन मित्तल पंकज खटीक अपूर्व भदोरिया संतोष यादव अभिषेक गोयल रवि जाट अमन सिंघल मनोज सिंघल आदि लोग शामिल हैं
