ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
विदेश

मैक्सिको में हुई एंटी-ड्रग यूनिट व तस्करों की बीच गोलीबारी 

वॉशिंगटन । देश-दुनिया में ड्रग तस्करों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैक्सिको के कुछ हिस्सों में सुरक्षाकर्मियों और ड्रग तस्कर गिरोहों के बीच विगत सोमवार को गोलीबारी हुई। उत्तरी मैक्सिको के सिनालोआ में मैक्सिकन एंटी-ड्रग यूनिट के सदस्यों ने कार्टेल के वाहनों के एक काफिले को देखा जो नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले थे। दोनों के बीच भयंकर गोलीबारी हुई। गिरोह ने जब जान लिया कि अब बचना मुश्किल है तो अपने हथियारों और गाड़ियों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में पीछे की सीट पर बंगाल टाइगर भी पाया गया है, लेकिन गोलीबारी में उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाकर्मियों और ड्रग गिरोहों के बीच भयंकर गोलीबारी में गिरोह के गुर्गों ने अपनी कारों, हथियारों, गोला-बारूद और बाघ को पीछे छोड़ते हुए क्षेत्र छोड़ दिया। यह बाघ कार की पिछली सीट पर बंधा हुआ था। बाघ व्यावहारिक रूप से ड्रग कार्टेल का पर्याय है। ड्रग लॉर्ड्स अपने साथ इन बाघ को इसलिए रखते हैं, ताकि अपनी पावर दिखा सकें। 2011 में खबर आई थी कि मैक्सिको के ड्रग कार्टेल अपने दुश्मनों को मारकर बाघ को खिला देते थे।
सुरक्षा कर्मियों ने ड्रग कार्टेल की गाड़ियों पर इतनी गोलीबारी की कि हर जगह गोलियों के निशान बन गए हैं, लेकिन सौभाग्य से बाघ को कुछ नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने तीन वाहनों और हथियारों को अपने कब्जे  में ले लिया और बाघ को कुलियाकन चिड़ियाघर के पास के ओस्टोक अभयारण्य ले जाया गया। ड्रग कार्टेल को मैक्सिको में बहुत खतरनाक माना जाता है, ये अपने दुश्मनों को डराने के लिए मानव सिर को धड़ से अलग कर देते हैं और उनके अवशेषों के साथ एक नोट छोड़ते हैं। पिछले साल ही मैक्सिको के मोंटे एस्कोबेडो शहर में शरीर के हिस्से मिले थे और सिर एक कुत्ते को मुंह में ले जाते हुए देखा गया था, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया था.

Related Articles

Back to top button