मुख्य समाचार
मुरैना । धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती।
मुरैना आज पूरे देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसमें शहर के सभी युवा वर्गों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहब की गाजे-बाजे के साथ रैलियां भी निकाली। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि और युवाओं ने जन्मोत्सव की एक-दूसरे को बधाइयां दी और जय भीम के नारे भी लगाए। सभी पार्टियों के नेता पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर रैली में निकल रहे लोगों का स्वागत किया जगह जगह जलपान ठंण्डाई का प्रबंध भी शहर के समाजसेवी वह नेताओं द्वारा किया गया
