मुख्य समाचार
बरिष्ठ कांग्रेस नेता का सिंधिया पर हमला, ‘कभी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वाले आज उन्हीं के साथ बिस्तर में लेटे हैं।
भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री को ही एक समय पर उल्टा-सीधा कहता रहा हो, और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में पता नहीं अनेकों भाषणों में टिप्पणियां की हों। क्या-क्या नहीं कहा। वे आज उन्हीं के साथ बिस्तर में लेटे हैं तो ऐसे व्यक्ति के बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं समझता। यह बात अजय सिंह ने भोपाल में राहुल गांधी पर ज्योतिरादित्य के किए ट्वीट के बारे में सवाल पूछने पर कही।
