मुख्य समाचार
राशन घोटाला गरीबों का निवाला डकार रहा सेल्समैन ग्रामीणों ने की शिकायत।
धार ( भगवान मुजाल्दा धार जिला ब्यूरो चीफ) - सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसका पर्याप्त लाभ जिसको मिलना चाहिए उसको सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी ही योजना के तहत घपला कर मालामाल हो रहे हैं, लेकिन हितग्राहियों को राशन न मिलने की वजह से पूरी योजना कटघरे में नजर आ रही है। ग्राम पंचायत कुंडारा राशन सेल्समैन द्वारा अपनी मनमानी कर के फरवरी-मार्च का राशन वितरण नहीं किया गया।गेहूं चावल में कंकर व नमक मिश्रण कर हितग्राही को दिया गया।हितग्राहियों को किसी दो माह का राशन तो किसी को 1 माह का राशन बांटा जा रहा था, साथ ही सेल्समैन द्वारा काफी अनियमितताएं पाई गई। भड़के ग्रामीणजन सरपंच विक्रम सोलंकी को अवगत करवाया मौके पर सरपंच विक्रम सोलंकी ने ग्रामीणों के साथ सोसाइटी खाद्य वितरण स्थान पर पहुंचकर ग्रामीणों के सामने खाद्य विभाग के साथ तहसीलदार को फोन लगाकर सूचना दी तभी तहसीलदार ने दोपहर को पटवारी को भेजा लेकिन तब तक सेल्समैन दुकान बंद कर दिया था। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर चावल गेहूं के कट्टे एसडीएम साहब को दिखाने के लिए ले गए थे लेकिन एसडीएम साहब उपस्थित नहीं थे।ग्रामीणों ने बताया सुबह 10:00 बजे की बात है और खाद्य विभाग को फोन किया और खाद्य विभाग को फोन किया,कनिष्ठ अधिकारी शाम को करीब 4:30 बजे सहकारिता दुकान खुलवा कर देखा और पंचनामा बनाया स्पष्ट रूप से चावल में नमक, और गेहूँ मै मिट्टी की मिलावट दिखाई दि। इस समस्या को देखते हुए खनिज विभाग को शिकायत, व तहसीलदार ने उचित कार्रवाई के बात कही।
