मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे जिला पंचायतों के अध्यक्ष।
भोपाल। प्रदेश की सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के लिए मंगलवार को भोपाल आएंगे। जिला पंचायत संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि सभी अध्यक्षों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए सूचना भेजी है। मंगलवार शाम या फिर बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री से चर्चा हो सकती है। हालांकि अभी समय निश्चित नहीं हुआ है। यदि कल शाम को मुलाकात नहीं होती है तो फिर सभी अध्यक्ष भोपाल में रुकेंगे और बुधवार को मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अपने-अपने जिलों को रवाना होगा। चर्चा के दौरान पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया भी साथ रहेंगे।
