ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की महिला कांग्रेस ने की कड़ी निंदा शूर्पणखा कहकर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया महिलाओं का अपमान – श्रीमती संजू शर्मा

मुरैना। इंदौर में हनुमान जयंती पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावा को लेकर दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है कि वह शूर्पणखा जैसी दिखती है जिस के बयान की महिला कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती संजू शर्मा ने कहा कि जिसकी जैसी भावना रहती है वह वैसा ही रूप देखता है। महिलाओं के प्रति इतनी गंदी और अभद्र मानसिकता का परिचय भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने देकर महिलाओं का अपमान किया है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सत्ता के दंभ में बैठे भाजपा के मंत्री और नेताओं के बयान में महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है । एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहने बताते नहीं थकते और दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के नेता महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। और पार्टी संगठन और नेता खामोश है । जिससे साफ है कि महिलाओं को लेकर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है उन्होंने कहा कि यही बात किसी विपक्षी नेता ने कई होती तो आज भाजपाई महिला हितेषी का ढोंग करते हुए लाल पीले होकर आप जो पीछे पड़ जाते उन्होंने कहा कि अब भाजपा नेता बताएंगे । की महिलाओं लड़कियों को क्या कपड़े पहनना चाहिए और क्या नहीं पहनावे से किसी के संस्कार और मर्यादा को पहचानने वाले भाजपा नेताओं के प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों के पहनावे पर ज्यादा ध्यान होता है। उन्होंने कहा कि यह नजरिया का परिणाम है कैलाश विजयवर्गीय जी लड़कियों को देखने का नजरिया बदलें तो लड़की देवी और शक्ति का रुप भी दिखेगी अन्यथा महाकाली बनने में भी उन्हें समय नहीं लगता । गौरतलब है कि इंदौर में हनुमान जयंती के दौरान जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे पर दिए गए बयान में कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है कि वह शूर्पणखा जैसी दिखती है । महिलाओं को हम देवियां कहते हैं लेकिन उनमें देवी का रूप ही नहीं दिखता । बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। जिसके बाद से महिला कांग्रेश उन पर हमलावर हो गई । मुरैना जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संजू शर्मा ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए उनके बयान की निंदा की है और अपने बयान पर महिलाओं से माफी की मांग की है। श्रीमती संजू शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो महिला कांग्रेस सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी और भाजपा की महिला विरोधी सोच को उजागर करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button