मुख्य समाचारमुरैना
मुरैना। सभ्य पुलिस अधिकारी की छवि को धूलित करने का कृत्य यातायात पुलिस प्रभारी अखिल नागर ने किया वायरल वीडियो का खंडन।
मुरैना। कुछ द्बेष रखने वालों ने षड्यंत्र पूर्वक यातायात पुलिस प्रभारी मुरैना अखिल नागर का एक वीडियो वायरल किया है कि वह ओफिस में बैठकर स्टाफ के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं। बल्कि सच बात तो यह की यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर द्वारा एक शराब की गाड़ी पूर्व में पकड़ी थी उस बोतल को टेबल पर रखकर देख रहे थे शराब असली है कि नक़ली संबंधित व्यक्ति पर धारा 185 मोटर व्हीकल का केस भी किया था यह विडियो काफी पुराना है जो किसी ने द्बेष के कारण यह कह कर वायरल किया है कि शराब पार्टी कर रहे हैं जो मिथ्या है ,यह किसी की ओछी मानसिकता है जो ब्लैक मेल कर रहा है इसकी वह पड़ताल कर रहे हैं
