मुख्य समाचार
पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न।
पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना कार्यकारिणी की मासिक बैठक पूर्व की भांति आज (माह के द्वितीय रविवार) दिनांक- ०९/०४/२०२३ को अपराह्न १६:०० बजे पुलिस लाइन मुरैना अवस्थित श्री हनुमानजी के मंदिर में आयोजित की गयी, जिसमें कुल-१९ संघ पदाधिकारी एवं सदस्यगण तदनुसार उपाध्यक्ष श्री जसराम सिंह सिकरवार (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), श्री के.पी.शर्मा (सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक), विधिक परामर्शदाता श्री अशोक सिंह तोमर (सेवानिवृत्त निरीक्षक) व श्री आर.एस.राजौरिया (सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक-अ), संयोजक श्री हलीम खां पठान (सेवानिवृत्त निरीक्षक), सह-संयोजक श्रीमती मिथलेश तोमर (सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक), सह-समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी झाला (सेवानिवृत्त सउनि), सह-संचालक श्री विनोद मिश्रा (सेवानिवृत्त सउनि), तथा सदस्यगण श्री राजवीर शर्मा (सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक), श्री परसराम शर्मा (सेवानिवृत्त सउनि), श्री राधाचरण पाराशर (सेवानिवृत्त सउनि) श्री अजय भदौरिया (सेवानिवृत्त प्र.आर.), श्री रविन्द्र यादव (सेवानिवृत्त प्र.आर.) श्री विजेन्द्र सिंह तोमर (सेवानिवृत्त प्र.आर.) श्री हरिमोहन सिंह तोमर (सेवानिवृत्त प्र.आर.), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (सेवानिवृत्त प्र.आर.), उपसंजात हुये । उपरोक्त बैठक अंतर्गत श्री पूरन सिंह सिकरवार (सेवानिवृत्त प्र.आर.), श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त प्र.आर.) द्वारा संघ सदस्यता ग्रहण की गयी, साथ ही उपाध्यक्ष श्री जसराम सिंह सिकरवार द्वारा भी सदस्यता विषयक सौजन्य औपचारिकता सम्पन्न की गयी । बैठक कार्यक्रम का संचालन विधिक परामर्शदाता श्री अशोक सिंह तोमर (सेवानिवृत्त निरीक्षक) ने किया, उन्होंने एवं परामर्शदाता श्री आर.एस.राजौरिया ने सारगर्भित संबोधन में संघ के प्रति सदैव समर्पित भाव से निष्ठावान रहने व कार्य करने हेतु कार्यकारिणी के समुपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अनुरोध किया । माह-फरवरी/२३ में संघ समन्वयक श्री सियाराम गुप्ता जी का असामयिक निधन हो जाने से रिक्त पद प्रतिपूर्ति हेतु इकाई अध्यक्ष श्री धर्म सिंह सेंगर ने अवसर अनुरूप समुपस्थित सबकी सहमति व प्रस्ताव पर सेवानिवृत्त सउनि श्री राजकुमार शर्मा को इकाई संघ समन्वयक पदाधिकारी घोषित किया और उनसे सदैव परस्पर प्रेम, सौहार्द्र, सद्भाव, सामंजस्य, सौजन्य सहित सजग, संव्यवहारिक रहते हुए संघ तथा पुलिस पेंशनर्स के हितबद्ध कार्य करने हेतु संघ संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.पी.एस. परिहार साहब द्वारा सुलभ अनुदेशिकाओं के अनुसार निष्ठापूर्वक अनुपालन हेतु निर्देशित किया और समुपस्थित सबको सदैव सपरिवार स्वस्थ, सकुशल, सुसमृद्ध, आनंदित रहने की शुभकामनायें दी गयीं । पश्चात् संयोजक श्री हलीम खां पठान एवं मुझ उपाध्यक्ष जसराम सिकरवार ने सर्वसंबंधित सबको आज की मासिक बैठक में पधारने का हृदय से बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया । *जसराम सिंह सिकरवार* *उपाध्यक्ष* *पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना*
