मुख्य समाचार
जौरा में ट्रकों से अवैध वसूली ।
मुरैना के जौरा कस्बे में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग जौरा के SDM कार्यालय के पास सड़क के किनारे खड़े होकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। यह लोग नगर परिषद की तरफ से नियुक्त निजी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहां रात के समय कुछ लोग एकत्रित होकर श्योपुर, सबलगढ़ से आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं। ठीक इसी प्रकार मुरैना की तरफ से सबलगढ़ व श्योपुर जाने वाले ट्रकों से वसूलते हैं। अवैध वसूली का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। बीते दो दिन पहले वहां कुछ लोगों ने इन निजी व्यक्तियों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली का वीडियो बनाया बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो में सड़क के किनारे एक दुकाननुमा जगह पर कुछ लोग एकत्रित हैं, जो कि खाट व स्टूल पर बैठे हैं। उसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजरता है। ट्रक सबलगढ़ से आ रहा था। वह लोग ट्रक को रोकते हैं तथा उससे रुपये मांगते हैं। ट्रक चालक ट्रक पर बैठे ही हाथ से 100 रुपए का नोट निकलाकर उस व्यक्ति को पकड़ा देता है। यह पूरा वाकया वीडियो में कैद हो जाता है। उसी समय ट्रक चालक से पूछा जाता है तो वह बताया है कि न केवल जौरा बल्कि सबलगढ़ व कैलारस में भी इसी प्रकार से रात में अवैध वसूली चल रही है। ट्रक से उतरकर जब उस व्यक्ति से पूछा जाता है कि तुमने कितने पैसे दिए तो उसने बताया कि उसने दो सौ रुपए दिए हैं। उसी दौरान नरसिम्हां नामक व्यक्ति उस ट्रक चालक को बताने से रोकता है लेकिन उसे रोक दिया जाता है। उसके बाद ट्रक चालक से ट्रक का नंबर बताने को कहा जाता है तो वह ट्रक के सामने नंबर प्लेट के पास खड़ा हो जाता है। इस वीडियो के माध्यम से इस बात खुलासा हुआ है कि न केवल जौरा बल्कि कैलारस व सबलगढ़ में भी इसी प्रकार ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन को इसका पता तक नहीं है। इनका क्या कहना है मामला गंभीर है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन नगर परिषद के अधिकारियों से पूछताछ कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नरोत्तम भार्गव, ADM, मुरैना की जाएगी कार्रवाई मामला संज्ञान में आया है। इसको गंभीरता से लेकर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंकित अष्ठाना, कलेक्टर
