मुख्य समाचार
मुरैना अंबाह से पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबार पर कुत्ते ने किया जानलेवा हमला।
अंबाह से पूर्व विधायक रहे सत्यप्रकाश सखवार पर आज पोरसा में जन संपर्क के दौरान एक पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला किया उनके हांथ में गहरे घाव हो गए हैं उन्हें तुरंत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोरसा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहां उन्हें टांके लिए गए हैं।बता कि पोरसा में अपने किसी कांग्रेसी मित्र से जन संपर्क के दौरान मिलने गए थे उसी समय उनके पालतू कुत्ते ने जोरदार हमला कर दिया है वह गंभीर रूप से घायल हो गए
