मुख्य समाचार
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में रोती हुई महिला को मिला इंसाफ, पटवारी की प्रताड़ना से परेशान थी महिला पटवारी शिवराज तोमर हुऐ सस्पेंड।
मुरैना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता की पहल से मुरैना में एक महिला को शासन और प्रशासन का सहारा मिला. महिला को विश्वास हो गया है कि उनके साथ हुए अन्याय के बाद अब न्याय मिलेगा. पटवारी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सीएम की सभा में पहुंची थी और उसने सीएम से मदद की गुहार लगाईं थी. जिसके के चलते उस पटवारी शिवराज सिंह तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में उनके भाषण के दौरान एक महिला बार-बार यह कह रही थी कि मुझे सीएम साहब से मिलना है. मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि वे उससे मिलकर ही जाएंगे. जब मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त हुआ जैसे ही उन्होंने उस महिला को बुलाकर उसका दर्द सुना.
