मुख्य समाचार
मुरैना। अवैध पाइप फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में संचालित एक अवैध पाइप फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर कमिश्नर मोहित मलिक की टीम के द्वारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लश्करीपुरा में नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने भारी मात्रा में नकली पाइप बरामद कर निर्माण सामग्री भी जब्त करने की खबर है। बताया जाता है कि नकली किसान पाइप बनाने फैक्ट्री लंबे समय से अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। इसकी शिकायत दिल्ली तक पहुंची थी। कमिश्नर मोहित मलिक के नेतृत्व में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर कापी राइट एक्ट के तहत टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई मुरैना और बामोर में संचालित फैक्ट्रियों में की गई है। कार्रवाई के लिए टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। टीम पता लगा रही है कि फैक्ट्री का मालिक कौन है कब से यह धंधा चल रहा था। टीम ने कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है। समाचार के लिखे जाने जाने तक कार्रवाई जारी थी। टीम ने कितनी मात्रा में और कितने की पाइप जब्त की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। संभवतः कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकृत जानकारी दी जाएगी।
