मुख्य समाचार
मुरैना। संजीवनी हॉस्पिटल अंबाह रोड मुरैना पर लिवर फाइब्रोस्कैन कैंप का आयोजन हुआ।
मुरैना संजीवनी हॉस्पिटल फाटक वाहर अंबाह रोड मुरैना पर लिवर फाइब्रोस्कैन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें फाइब्रोस्कैन कैंप के बाद परामर्श डॉ. योगेंद्र सिंह यादव द्वारा दिया गया। डॉ योगेंद्र यादव ने बताया कि कैंप में 91 मरीजों की लिवर फाइब्रोस्कैन की जांच की गई। 91 में से 52 मरीज की लिवर फाइब्रोस्कैन जांच सामान्य थी 4 मरीजों को सिरोसिस ऑफ लिवर, 15 मरीजों को ग्रेड 3 फैटी लिवर के साथ माइल्ड फाइब्रोसिस थी ।24 मरीजों को ग्रेड 2 फैटी लिवर था । सिरोसिस व ग्रेड 3 फैटी लिवर के 12 मरीजों को फैटी लिवर , सिरोसिस के साथ-साथ उच्च रक्तचाप व डायबिटीज की बीमारी भी थी । डॉ यादव ने बताया फैटी लिवर के मरीज डॉ के परामर्श अनुसार दवाइयों का सेवन करें, योगा, उचित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां , फलों का अधिक सेवन करें ।अत्यधिक वसा युक्त खाने , मांसाहारी भोजन व शराब का सेवन करने से बचें ।ऐसा करने पर कुछ समय में फैटी लीवर सामान्य हो जाता है क्योंकि लीवर के अंदर अपने आप को पुनः रीजेनरेट करने की क्षमता शरीर के बाकी अंगों में सबसे अधिक होती है।
