मुख्य समाचार
मुरैना। आज कोर्टेवा एग्री साइंस (पायोनियर ब्रांड )की सौगात मालामाल किसान ।
मुरैना ब्लॉक के ग्राम सुज्जन पुर में श्रीचन्द दंडोतिया जी के यहां कोर्टेवा पायोनियर कंपनी द्वारा विशाल किसान महासभा ( हार्वेस्ट डे ) का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को 45S46 सरसों और अन्य सरसों में अंतर दिखाया कटी हुई फसल एक एकड़ में 45S46 हाइब्रिड सरसों में अन्य सरसों की अपेक्षा 2 कुंतल अधिक पैदावार मिली। किसानों को 45S46 सरसों के गुण फायदों से अवगत कराया जिससे आने वाले समय में किसान भाई सरसों की खेती से अधिक मुनाफा ले सके। और सरसों में आने वाले रोग,कीट से बचाव की जानकारी भी दी । किसान गोष्ठी सुज्जन पुर.जीगनी.माताबसैया अजनोधा डोंगरपुर किरार हरगमा रसीलपुर आदि 7 गांव के 130 किसानों ने भाग लिया और 6 प्रवक्ता किसानों ने भी भाग लिया साथ ही आगे आने वाली फसल बाजरा की नया हाइब्रिड 86M94 एवं 86M95 बारे में जानकारी दी। किसानों को भारत सरकार की अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 की मुहिम को सफल बनाने में किसानों के सहयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों से मोटे दाने की फसल (बाजरा) को बढ़ावा देकर देश को उन्नत बनाने में सहयोग करने का भी संकल्प लिया। पायोनियर की सरसों की नई किस्म 45S47 के बारे में भी जानकारी दी ।कोर्टेवा पायोनियर कंपनी किसान की आय को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है यह हम सभी के लिए बड़े गौरव की बात है। गोष्ठी में पायोनियर कंपनी के अधिकारी अशोक खरवार जी, वीरेंद्र शर्मा लवकुस शर्मा, भूकन शर्मा दिलीप सिंह तोमर आदि मौजूद थे
