मुख्य समाचार
अंबाह मुरैना। सीएमओ शाबिर की अंबाह के नागरिकों से अपील ।
अंबाह। शहर वासियों को सूचित किया जाता है की निकाय से प्रथकिकृत सफाई संरक्षक लोगो की नागरिकों , जनप्रतिनिधियों एवम निरीक्षण के चलते, एवम प्राप्त शिकायतों जैसे शराब पीकर आना, समय पर उपस्थित न होना, घर घर से पैसे मांगना, नागरिकों से अभद्र व्यवहार करना , और काम में लापरवाही आदि के चलते सभी कारणों से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शारिब कौसर द्वारा 8 सफाई कर्मचारियों को निलंबन, एवम 19 सफाई कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की कारवाही की गई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों की सफाई संबंधित शिकायतों पर प्रभावी निराकरण है ,चूंकि शहर के सफाई संरक्षक हड़ताल पर है जिससे शहर में सफाई हो पाना मुश्किल हो रही है , इस कारण नगर पालिका परिषद अंबाह की तरफ से अपील की जाती है समस्त शहर वासी अपने घर या दुकान से निकलने वाले कचड़े को नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा गाड़ियों में ही डाले और नगर पालिका प्रशासन का सहयोग करे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद , अंबाह मुरैना ।
