मुख्य समाचार
मुरैना स्टेशन रोड थाने के एस आई राजकुमार चाहर बने हिटलर पेपर देकर आ रहे छात्र को पीटा।
मुरैना। पुलिस महकमे में इन कारिंदो की वजह से पूरा पुलिस महकमा दागदार कहलाने लगता है। एसआई राज कुमार चाहर जो स्टेशन रोड थाने में पदस्थ हैं,, उनका हिटलर रवैया आय दिन आम जनता को देखना मिलता है पुलिस की वर्दी का रौब गरीबों वह छात्रों पर उतारता है बीते शनिवार को भोपाल से पटवारी की परीक्षा देकर आ रहे शैलेन्द्र तोमर ग्राम परीक्षा वह उसके चाचा का लड़का जो स्टेशन पर रिसीव करने आया था उसको एस आई राजकुमार चाहर ने जानकारी ली कहा से आ रहे हैं तो छात्रों ने बता दिया लेकिन राजकुमार चाहर शराब के नशे में धुत से उन्होंने छात्र को पीटना चालू कर दिया और गाली-गलौज भी किया इसका कुछ विडियो छात्र के साथी ने बना लिया विडियो बनाते देखा तो राजकुमार चाहर ने उस लड़के के साथ भी बदतमीजी की और दोनों छात्रों को 151 की धारा में कार्रवाई की छात्र पूरी रात थाने बैठे रहे सुबह परिवार बालो को पता चला तब जाकर जमानत करवाही की थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार की कमी साफ दिख रही है बिना मेटर जाने अपने एस आई का पक्ष लेकर छात्रों पर कार्रवाई की एस आई राजकुमार चाहर की जुबान बात करते में लड़खड़ा रही है,,,,यानी जाम जो हलक में उतरा हुआ है जाहिर नशा तो अलग ही बोले बोलेगा ही,,,,, *इनका क्या कहना* पीड़ित छात्र चाचा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह तोमर स्टेशन रोड थाने गए वहां पर पुलिस महकमे ने कोई सांत्वना जनक जबाब नहीं क्या कारण था क्यों गिरफ्तार किया *एसपी का कहना* जिन छात्रों के साथ एस आई ने यह हरकत की है वह आवेदन दे दो एस आई पर कार्रवाई करेंगे
