मुख्य समाचार
थाना बामोर पुलिस द्वारा सदर बाजार में हुई व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश, मात्र 48 घण्टे मे आरोपियो को गिया गया गिरफ्तार।
मुरैना बामौर अज्ञात आरोपीगण द्वारा व्यापारी कैलाशचंद्र गुप्ता पुत्र वृंदावनलाल गुप्ता निवासी फूलगंज को उनकी दुकान महावीर क्लॉथ स्टोर सदर बाजार बामौर पर 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर से थाना बामौर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी द्वारा थाना स्तर पर 3 तथा जिला स्तर पर टीम गठित की गई थी तथा आरोपियो पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था गठित टीमों के द्वारा दिये गये कार्य मे तत्परता दिखाते हुये मृतक कैलाशचंद्र गुप्ता पुत्र वृंदावनताल गुप्ता निवासी फूलगंज बामोर का उनके व्यापारिक पार्टनर अनिल वर्मा पुत्र गोविंदशरण वर्मा निवासी फूलगंज बामर ने अपने अन्य साथियों का साथ मिलकर जमीनी विवाद के कारण अनिल वर्मा अपने अन्य 3 साथियों के साथ कैलाशचंद्र गुप्ता की हत्या का 20 दिन पूर्व षणयंत्र रचा तथा षणयंत्र रचने के बाद मोनू उर्फ मुनेन्द्र तोमर को 5 लाख रुपये की सुपारी देकर कैलाशचंद्र गुप्ता की अज्ञात व्यक्तियो से हत्या करवाई थी पुलिस द्वारा व्यापारी की दुकान मे हुई हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी मे तत्परता दिखाते हुये आज दिनांक 3.4.23 को सुपारी देने वाला आरोपी अमित वर्मा को फैक्ट्री एरिया बामौर से व गोली मारकर हत्या करने वाले 4 विधि विरुद्ध बालको को लक्ष्मगढ़ पुल एबी रोङ ग्वालियर से पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया
