ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

दो दोस्तों को शराब की दुकान में जाना पड़ा महंगा, बदमाशों ने जमकर की मारपीट

जिला मेडिकल कॉलेज  के चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर घायल का बयान दर्ज किया गया, वहीं संबंधित थाने को इसकी सूचना दे दी गई।

कोरबा में दो लोगों को शराब की दुकान में जाना काफी महंगा पड़ गया। वहां मौजूद छह लोगों ने मौका पाकर ना केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि 10 हजार रुपये भी लूट लिए। घटना में घायल अजय कुर्रे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस की गाड़ी में मौजूद इस व्यक्ति को देखने से ऐसा लगता है कि कहीं पर गंभीर हादसे में उसे यह चोटें आई हैं, लेकिन सच इससे अलग है। जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। कोयला ले जाने के दौरान वह जाम में फंसा हुआ था। तब उसने अपने एक मित्र के साथ लालघाट शराब की दुकान का रुख किया।

इस जगह पर 6-7 लोगों ने उन दोनों से जमकर मारपीट की और उनके पास रखे 10 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ितों को जिला अस्पताल लाए जाने पर वहां से पुलिस को जानकारी हुई । बताया गया कि लाल घाट शराब दुकान में घटना हुई है। इसमें नगदी रकम लूटे जाने की जानकारी हुई है। आरोपियों के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
जिला मेडिकल कॉलेज  के चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर घायल का बयान दर्ज किया गया, वहीं संबंधित थाने को इसकी सूचना दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी रकम लूट ली गई और फिर आरोपी फरार हो गए।

ट्रेलर चालक अजय कुर्रे और उसके मित्र के साथ जो कुछ घटित हुआ है उसने उन लोगों को सतर्क कर दिया है जो रात्रि में आवाजाही के दौरान कभी-कभार शराब दुकान की तरफ जाने का रुख करते हैं। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Related Articles

Back to top button