मुख्य समाचार
श्योपुर। नामीबिया से आऐ एक मादा चीते की हुई मौत।
बैंकिंग न्यूज। श्योपुर। कुनो में सोमवार (27 मार्च) को एक चीते की मौत हो गई। नामीबिया से लाई गई मादा चीता कई दिनों से बीमार थी. साशा नाम की चीता की किडनी खराब होने से सोमवार सुबह मौत हुई है. अफ्रीका से चीतों के दो जत्थे भारत आए थे।
