मुख्य समाचार
शिवपुरी। आईपीएस रघुवंश सिंह भदौरिया ने संभाली शिवपुरी पुलिस कप्तान की कमान।
(राजवर्धन सिंह) शिवपुरी।बीते दिनों पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी पुलिस अधीक्षक की ट्रासंफर सूची में शिवपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का ट्रासंफर शिवपुरी से ग्वालियर किया गया है। इसी के साथ शिवपुरी जिले की कमान अशोकनगर एसपी रहे रघुवंश सिंह भदौरिया को सौंपी गई है। रघुवंश सिंह भदौरिया आज शिवपुरी आए और शिवपुरी के बडौदी पर एएसपी प्रवीण भूरिया सहित एसडीओपी अजय भार्गव, कोतवाली टीआई अमित भदौरिया, देहात थाना प्रभारी विकास यादव,फिजीकल थाना प्रभारी अरविंद छारी सहित यातायात प्रभारी ने उसका स्वागत किया। उसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी पहुंचे। जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मुलाकात करते हुए उन्हें ग्वालियर पुलिस अधीक्षक बनने की बधाई दी। उसके बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उन्हें विधिवत रूप से शिवपुरी जिले का चार्ज सौंपा। उसके बाद राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर चार्ज लेने के लिए रवाना हो गए।
