मुख्य समाचार
मुरैना। हितग्राहियों की अधिक भीड़ को देखते हुए पांच स्थानों पर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म स्वयं निगमायुक्त संजीव जैन ने हितग्राही का भरा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म।
मुरैना, मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से पूरे मध्यप्रदेश में ऑनलाइन के माध्यम से भरे जा रहे हैं इसी क्रम में नगर निगम मुरैना द्वारा जनता की सुविधाओं को देखते हुए निगम आयुक्त संजीव कुमार जैन द्वारा लाडली बहना योजना के फॉर्म 5 स्थानों पर भरने के लिए अलग-अलग दल गठित कर ड्यूटी लगाई है आज से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दीनदयाल रसोई केंद्र बड़ोखर माता मंदिर ,शासकीय प्राथमिक विद्यालय रूई की मंडी, न्यू जीवाजी क्लब वीआईपी रोड, पीजी कॉलेज जौरा रोड , टाउन हॉल जीवाजी गंज मैं आज से लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे योजना में पात्रता रखने वाली 23 से 60 वर्ष की बहने अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से इन स्थानों पर पहुंच कर भर सकती है फॉर्म भरने के लिए संबंधित अपना आधार कार्ड परिवार आईडी आधार से लिंक मोबाइल नम्बर लेकर आवश्यक रूप से आए साथ ही साथ समग्र आईडी की ईकेवाईसी करने हेतु टाउन हॉल में अलग से कैंप का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है नगर निगम आयुक्त संजीव कुमार जैन ने शहर की सभी योजना में पात्रता रखने वाली बहनों से अपील की है कि वह योजना अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन फॉर्म भरकर मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाया।
