मुख्य समाचार
मुरैना। प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये रथ को कलेक्टर हरी झण्डी दिखायेंगे।
मुरैना। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये रथ मुरैना भेजा गया है। इस रथ को 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रथ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले के सुदूर अंचल के ग्रामों में पहुंचकर योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बतायेगा।
