मुख्य समाचार
भोपाल। प्रीतम लोधी BJP में शामिल ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प्रीतम ने कहा- मैं अपने बयान पर अब भी कायम।
भोपाल। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है। सीनियर नेता मोना सुस्तानी ने पार्टी छोड़ दी है। वो बीजेपी में शामिल हो गईं है। मोना के साथ प्रीतम लोधी और उषा चौधरी को आज बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने तीनों को सदस्यता दिलाई। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रीतम लोधी ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम हूं ब्राह्मणों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नेता प्रीतम लोधी फिर पार्टी में वापस आ गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा मैं अपने बयान पर कायम हूं। बता दें कि प्रीतम लोधी को ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में ही पार्टी से बाहर किया गया था।
