मुख्य समाचार
कोर्टेवा एग्री साइंस (पायोनियर ब्रांड) की सौगात खुशहाल किसान ।
मुरैना। आज कैलारस ब्लॉक के ग्राम पिपरौआ में रामलखन शर्मा जी के यहां कोर्टेवा पायोनियर कंपनी द्वारा विशाल किसान सम्मेलन ( हार्वेस्ट डे ) का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को 45S46 सरसों और अन्य सरसों में अंतर दिखाया कटी हुई फसल एक एकड़ में 45S46 सरसों में अन्य सरसों की अपेक्षा 1.10 क्विंटल अधिक पैदावार मिली। किसानों को 45S46 सरसों के गुण फायदों से अवगत कराया जिससे आने वाले समय में किसान भाई सरसों की खेती से अधिक मुनाफा ले सके। और सरसों में आने वाले रोग,कीट से बचाव की जानकारी भी दी l गोष्ठी में पिपरौआ,मालीबाजना,चमरगामा,भंवरपुरा,माधोपुरा,भटपुरा,दीपेरा,भिलसैया आदि 8 गांव के 155 किसान मौजूद रहे। और 10 प्रवक्ता किसान भी मौजूद रहे साथ ही आगे आने बाली फसल बाजरा की नया हाइब्रिड पायोनियर 86M94 के बारे में जानकारी दी। किसानों को भारत सरकार की अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 की मुहिम को सफल बनाने में किसानों के सहयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों से मोटे दाने की फसल (बाजरा) को बढ़ावा देकर देश को उन्नत बनाने में सहयोग करने का भी संकल्प लिया। पायोनियर की सरसों की नई किस्म 45S47 के बारे में भी जानकारी दी। गोष्ठी में पायोनियर कंपनी के अधिकारी अशोक खरवार जी, कमल सिंह, मोनू त्यागी, पवन कुमार मौजूद रहे.
