मुख्य समाचार
भिंड। जिला अस्पताल में दलालों का डेरा ,सबसे बड़ा सवाल… अस्पताल प्रबंधन चुप क्यों… ?
भिंड। नियमों को ताक पर रखकर अपने लोगों को नौकरी पर रखने के चर्चा में सिविल सर्जन जिला अस्पताल सुर्खियों में बने रहने लिए प्रदेश भर में प्रसिद्ध है। कभी नवजात की मौत को लेकर तो कभी नर्स के साथ मारपीट आए दिन नए-नए मामले को लेकर जिला अस्पता सुर्खियों में बना रहता है ताजा मामले में हैरानी की बात यह है कि दलाल इतने सक्रिय कैसे हो सकते है अस्पताल परिसर मे खुले आम दलाली की जा रही है और सीएमएचओ डा. कुशवाह चुप्पी साधे बैठे है। कराग्रह की चुप्पी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है। साथ ही सिविल सर्जन अनिल गोयल भी अपनी मर्जी से नियमों को ताक पर रखकर अपने लोगों को नौकरी पर रखने के चर्चा में बने रहते है
