मुख्य समाचार
मुरैना। लाड़ली बहिना के आवेदनों के लिये महिलायें पोस्ट ऑफिस में फार्म भरें, भीड़-भाड़ से बचें-जिला सीईओ।
मुरैना। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना के आवेदन केवायसी का कार्य 25 मार्च तक किया जाना है इसके बाद 25 मार्च से फॉर्म ऑनलाइन किये जायेंगे इसके लिये जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं कैंपों में तथा बैंकों में केवायसी का फॉर्म भरने का कार्य युद्धस्तर से चल रहा हैै। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डॉ इच्छित गढ़पाले ने पोस्ट ऑफिस में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिले की बहिनाओं से अपील की है कि वे पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर वे खाता खुलवायें और केवायसी करायें ये सभी सुविधायें पोस्ट ऑफिस में दी जा रही हैं। यह बात उन्होंने जिला पोस्ट ऑफिस में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। जिला सीईओ डॉ गढ़पाले ने कहा कि बैंकों की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस गांव गांव, शहर के वार्डों में भी पहुंचकर खाता खोलने का कार्य कर रहा है ताकि माता-बहिनें लाड़ली बहिना योजना के आवेदन समय पर केवायसी करा सकें। जिला सीईओ ने कहा कि जिले के समस्त जीआरएस पंचायत सचिव के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम भी इस कार्य में युद्धस्तर से लगी हुई है। तब भी भीड़ भाड़ से बचने के लिये माता बहिने पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवायें। फॉर्म केवायसी भी करा सकते हैं। यह सुविधा पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जा रही है। जिला सीईओ ने अपनी उपस्थिति में कई महिलाओं के नवीन खाते खुलवाये और ऑनलाइन केवायसी फॉर्म भी कराये। इस अवसर पर उन्होंने कई महिलओं को केवायसी प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। पोस्ट ऑफिस में एजेंट के द्वारा अधिक खाते खुलवाने पर उन्होंने दो व्यक्तियों को फ्रिज भी गिफट किया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर मुरैना श्री वीपी राठौर, पोस्टमास्टर मुरैना श्री डीएन शर्मा, मैनेजर आईपीपीबी सुश्री शिवांगी मिश्रा, शाखा डाकपाल एंड यूजर डिप्टी पोस्टमास्टर श्री अरूण यादव उपस्थित थे। प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने कार्यक्रम के उपरांत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ नगर निगम के सभी वार्डों में घूम-घूमकर यह संदेश देगा कि लाड़ली बहिना के आवेदन एवं खाता खोलने के लिये, भीड़-भीड़ से बचने के लिये खाता खुलवायें और केवायसी भी करायें। यह सुविधा पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है
