मुख्य समाचार
नूराबाद पुलिस ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली सहित किया जप्त।
मुरैना। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में भूमिका दुबे ने अवैध रेत की चालकों पर कसा शिकंजा थाना प्रभारी नूराबाद भूमिका दुबे अपनी टीम के साथ कस्बा भ्रमण में थी इसी दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भानपुर घाट थाना सरायछौला से एक ट्रैक्टर ट्राली का चालक प्रतिबंधित चंबल रेत को चोरी से भरकर बेचने हेतु ग्वालियर तरफ जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल सक्रियता दिखाते हुये सांक नदी पुल नूराबाद पर वाहन चैकिंग लगाई गई। एक स्वराज 735 FE ट्रेक्टर नीले रंग मय चंबल रेत भरी ट्राली सहित मय ट्रेक्टर चालक निवासी ग्राम बंधा थाना सरायछौला के पकड़ा गया है एवं थाना वापसी पर आरोपी ट्रेक्टर चालक उपरोक्त के विरूद्ध अप0क्र) 83/23 धारा 379,414 ताहि, 18 (1) (म0प्र0 खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2006 व 4(1).21 (1) खान एवं खनिज (विकास का विनियमय) अधि0 1957 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही वास्ते वन मंडल मुरैना को सूचित किया उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी निरीक्षक भूमिका दुबे उनि0 मनमोहन सिंह, प्रआर0 66 उदयबीर सिंह, प्रआर0 212 दीपक सोलंकी, आर.907 रणधीर, आर. 772 अशोक, आर. 809 सुरेन्द्र, आर. 1166 आशीष आरक्षक चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
