मुख्य समाचार
इंदौर में हुऐ फिल्म फेस्टिवल में कौमार्य एक प्रथा फिल्म को मिला बेस्ट स्पेशल फिल्म अवार्ड।
मुरैना में बनी फ़िल्म को इंदौर के कलाकारी फ़िल्म फेस्टिवल में "कौमार्य एक प्रथा" को किया "बेस्ट स्पेशल फ़िल्म" अवार्ड से सम्मानित। इंदौर में सम्पन हुए कलाकारी फ़िल्म फेस्टिवल में देश- दुनिया की फिल्मे प्रदर्शित की गई जिसमे मेक्सिको,न्यूयार्क,ईरान , अमेरिका जैसे बड़े देशों से फिल्मों ने हिस्सा लिया । विदेशी फिल्मी कलाकारों से भी कौमार्य एक प्रथा ने सुर्खियां बटोरी, लेखक ओर एक्टर रहे संदीप इन्दौलिया ने बताया की इनकी 2 फिल्मे "ऑफ्टर द सुसाइड" ओर "कौमार्य एक प्रथा" पांच फिल्मी फेस्टिवल में सेलेक्ट होकर अभी तक तीन फेस्टिवल में से सात अवार्ड हासिल कर चुकी है दोनों फिल्मे राष्ट्रीय ओर अंतराष्ट्रीय स्तर पर मुरैना का नाम रोशन कर रही । इसके लिए संदीप सारा श्रय अपनी टीम ओर मुरैना मीडिया तथा फेस्टिवल संचालको को दे रहे संदीप का कहना है वो अकेले ये सब हासिल नही कर सकते थे मुरैना का नाम रोशन करने में सबका सहयोग रहा । कौमार्य के कलाकार- अनिल गोयल,राजेश वर्मा, सपना भोज, संदीप इन्दौलिया,कैमेरा-आशीष गर्ग, डायरेक्टर -अंगद पाल, एडिटिंग-लवकेश पिप्पल, प्रोड्यूसर - करतार सिंह राजपूत । ऑफ्टर द सुसाइड - राजेश वर्मा, पूजा कशयप,हरिशंकर दौनेरिया ,कैमेरा-सौरभ बंसल ।
