मुख्य समाचार
टैक्टर वाले किसान परिवारों की महिलाओं को भी मिले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना का लाभ।
(रामचित्र सिंह महाना) किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामचित्र सिंह महाना ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना में ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओ को भी इस योजना का लाभ देने की मांग की हैं । कांग्रेस नेता महाना जी ने अपने पत्र में बताया हैं कि 95% ट्रैक्टर किसान परिवारों में ही हैं जिसे किसान अपनी खेती ज़मीन को बैंक में बंधक रखकर खरीदता हैं और हर साल खेती किसानी करके अपनी फ़सल को बैंचकर उक्त बैंक कर्ज़ को चुकाता हैं ज़रूरी नहीं हैं कि हर ट्रैक्टर बाला परिवार अमीर हो। मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना में ट्रैक्टर वाले परिवार की महिलाओं को लाभ ना देना बीजेपी सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता हैं कांग्रेस नेता द्वारा यह भी कहा गया हैं कि बेसे तो मख्यमंत्री महोदय की लाखों योजनाएं घोषणा के बाद चली ही नही हैं या चली हैं तो जल्द ही बंद भी हो गई हैं। अगर बीजेपी सरकार की लाड़ली बहन योजना योजना चालू होती हैं तो इसमें ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ देने की कृपा करें।
