मुख्य समाचार
छतरपुर। कांग्रेस युवा नेता अंजार राईन के भाई सौरभ राईन के अकाउंट से निकाले साइबर क्राइम चोरों ने 90,000 रुपए।
छतरपुर जिले में दिन व दिन बड़ रहा हैं साइबर क्राइम साइबर क्राइम चोरों को नहीं रहा पुलिस का खौफ थाना कोतवाली मैं दिया गया शिकायती आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर हरिश्चंद्र चौरसिया ने इस मामले मैं किए हाथ खड़े कहा मैं इस मैं कुछ नहीं कर सकता ना otp आई ना कोई मैसेज आया बैंक से अलर्ट का आखिर कहा गए अकाउंट से पैसे कैसे निकाले गए खाते से पैसे* छतरपुर जिले में साइबर अकाउंट हैक क्राइम दिन व दिन बहुत तेज बड़ रहा हैं छतरपुर जिले के युवा नेता अंजार राईन के भाई सौरभ के अकाउंट अंजार ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से कल शाम 6,31 मिनिट पर उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से 90.000 रुपए निकाल लिए गए हैं जिसकी सूचना सौरभ राईन को बैंक से पैसे कटने का मैसेज आने पर लगी तभी सौरभ राईन द्वारा तुरत थाना कोतवाली पहुंच कर इस मामले की जानकारी थाने मैं दी और fir दर्ज करने की बात कही तभी बहा थाने मैं बैठे मुंशी द्वारा fir दर्ज करने से मना कर दिया गया और आवेदन देने को कहा तभी सौरभ राईन द्वारा थाने मैं आवेदन दिया गया है और आज एक आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को और पुलिस अधीक्षक के नाम sp ऑफिस मैं और मामले की जानकारी साइबर सैल ऑफिस मैं भी दे दी गई है पर बैंकमैनेजर द्वारा अभी तक कोई प्रक्रिया नही की गई ना ही कोई सूचना दी गई हैं अकाउंट से निकले हुए पैसे के बारे मैं आखिर पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के खाते से चोरों द्वारा निकाले गए 90,000 रुपए के बारे कब पता लगाया जायेगा और कब पीड़ित परिवार को उसके पैसे वापिस दिलाए जायेगे !
