मुख्य समाचार
भोपाल-आज से 3 दिन छुट्टी पर MP के तहसीलदार।
मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं! इससे पहले रविवार रात में ही वे सरकारी वॉट्सएप ग्रुप लेफ्ट हो गए और गाड़ियां भी लौटा दी! उनके छुट्टी पर जाने से जनता से जुड़े कई कामों पर असर पड़ेगा!बंटाकन, सीमांकन समेत कई कामों की सुनवाई नहीं हो सकेगी
