मुख्य समाचार
मुरैना। महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन ज़हां टूटे हुए दिल फिर हों जाते हैं एक।
मुरैना में रविवार को महिला परिवार परामर्श केंद्र का महिला थाने में आयोजन किया गया जिसमें परामर्श सदस्यो द्वारा अथाह प्रयासों से 3 परिवारों का राजीनामा हुआ 3 मामले परिवार के समाप्त हुए शेष मामले अगली सुनवाई के लिए रखी गई अधिक समय से अलग रह रहे पति पत्नी के बीच आपसी समझौता कराये गये और टूटते हुए परिवार को पुनः जोड़ कर विदाई दी काउंसलर राजीव शर्मा एडवोकेट महिला थाना प्रभारी शिवानी जादौन श्री मती शशि अग्रवाल (काउंसलर) महिला आरक्षक प्रतिभा दिनकर के अथक प्रयासों से कई परिवार हंसी खुशी अपनो से पुनः मिले
