मुख्य समाचार
मुरैना। चंबल में श्रद्धालुओं की मौत पर नेता प्रतिपक्ष ने की कलेक्टर SP के निलंबन की मांग ।
मुरैना। नेता प्रतिपक्ष ने की कलेक्टर SP के निलंबन की मांग घटना स्थल पर SP के न पहुंचने व कलेक्टर के देरी से पहुंचने के कारण लोगों में बेहद आक्रोश था। वहीं दूसरी तरफ कंग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कलेक्टर व SP दोनों को उनकी इस घोर लापरवाही के कारण तत्काल हटाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि जहां एक तरफ कई लोगों की जान चली गई वहीं जिले के कलेक्टर व एसपी ने इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए घोर लापरवाही बरती तथा कलेक्टर मौके पर शाम को पहुंचे जो कि घोर असंवेदनशीलता है।
