ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

गर्लफेंड की बेवफाई पर मिले 25 हजार रुपए बीमा की राशि

नई दिल्ली । अब तक आपने हेल्थ, वीकल और टर्म इंश्योरेंस ही सुने होंगे, लेकिन एक ट्विटर यूजर ने प्यार में दिल टूटने पर 25 हजार रुपये बीमा की रकम के तौर पर मिलने का दावा किया है। प्रतीक आर्यन नाम के ट्विटर यूजर ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया है और इसके एवज में मुझे 25 हजार रुपये मिले हैं। प्रतीक आर्यन ने कहा कि हम जब रिलेशनशिप में आए थे, तब एक जॉइंट फंड बनाया था उससे ही यह रकम मिली है। प्रतीक आर्यन ने लिखा कि मुझे 25 हजार रुपये मिले हैं, क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया। हमारा रिश्ता जब शुरू हुआ था, तब हम दोनों 500-500 रुपये जॉइंट अकाउंट में जमा करते थे। तब हमने तय किया था, जो भी धोखा देगा, उसकी रकम डूब जाएगी और रिश्ते में वफादर रहने वाले को यह पैसे मिलेंगे।

प्रतीक आर्यन ने इस रकम को हार्टब्रेक इंशोयरेंस फंड करार दिया है। एक अन्य पोस्ट में प्रतीक आर्यन ने मजे लेते हुए कहा कि हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड में निवेश करना भी मार्केट रिस्क के तहत है। इसके अलावा रिलेशनशिप लॉयल्टी रिस्क भी इसमें शामिल है। इसलिए हमें प्यार से जुड़े कमिटमेंट्स पूरे ध्यान से करने चाहिए। प्रतीक आर्यन ने यह भी लिखा कि महिलाएं ऐसा क्यों सोचती हैं कि उन्हें हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का फायदा रिलेशनशिप में मिले। यह पॉलिसी तो सिर्फ वफादार लोगों को ही मिलना चाहिए।

यूजर की पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने प्रतीक की पोस्ट पर कॉमेंट किया कि इतनी रकम का आप क्या करेंगे। इसके जवाब में प्रतीक ने कहा कि इससे मैं दूसरी रिलेशनशिप में निवेश करने की सोच रहा हूं। वहीं एक यूजर ने तो यह सलाह भी दी कि आपने इंश्योरेंस के तहत 500-500 रुपये की रकम जो तय की थी, वह बेहद कम है। इतने में तो कोई भी धोखा देकर चला जाएगा। इस पर प्रतीक आर्यन ने कहा कि यह पैसा हमने अपनी पॉकेट मनी से लगाया था। अगली बार मैं एक लाख रुपये का इंश्योरेंस करवाऊंगा।

Related Articles

Back to top button